सड़क की मांग को ले आंदोलन की धमकी

खगड़िया। सड़कों के जाल बिछाने के दावे के बीच अभी भी कई गांव सड़क से नहीं जुड़ सके हैं। अगर सड़क है भी, तो चलने लायक नहीं है। परबत्ता प्रखंड की गई ग्रामीण सड़कें जर्जरता की कहानी कह रही है। इन सड़कों की ओर किन्हीं का ध्यान नहीं है। ऐसी ही सड़क है सतीश नगर-कोरचक्का पथ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 08:30 PM (IST)
सड़क की मांग को ले आंदोलन की धमकी
सड़क की मांग को ले आंदोलन की धमकी

खगड़िया। सड़कों के जाल बिछाने के दावे के बीच अभी भी कई गांव सड़क से नहीं जुड़ सके हैं। अगर सड़क है भी, तो चलने लायक नहीं है। परबत्ता प्रखंड की गई ग्रामीण सड़कें जर्जरता की कहानी कह रही है। इन सड़कों की ओर किन्हीं का ध्यान नहीं है। ऐसी ही सड़क है सतीश नगर-कोरचक्का पथ। यह सड़क आजखतरे को आमंत्रण दे रही है। मालूम हो कि वर्षों पहले 2.214 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग गोगरी की ओर से किया गया था। परंतु, कम ही समय में सड़क दम तोड़ने लगी। इसके बाद एक वर्ष पूर्व पुन: इस सड़क की मरम्मत हुई। परंतु, कुछ ही महीने में यह सड़क दम तोड़ने लगी। बड़े वाहनों का परिचालन इस होकर नहीं होता है। ग्रामीणों ने इसको लेकर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है। ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग की है। कई ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र सड़क की मरम्मत नहीं होगी, तो आंदोलन किया जाएगा। इस सड़क से सैकड़ों लोग जुड़े हुए हैं।

chat bot
आपका साथी