सन्हौली पंचायत के सरपंच पद के लिए एक भी नामांकन नहीं

खगड़िया। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन भदास दक्षिणी पंचायत से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 09:09 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 09:09 PM (IST)
सन्हौली पंचायत के सरपंच पद के लिए एक भी नामांकन नहीं
सन्हौली पंचायत के सरपंच पद के लिए एक भी नामांकन नहीं

खगड़िया। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन भदास दक्षिणी पंचायत से मुखिया पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सदर प्रखंड के बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार राजन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के तहत सदर प्रखंड अंतर्गत भदास दक्षिणी पंचायत में मुखिया एवं सन्हौली पंचायत के सरपंच का चुनाव होना है। पंचायत उपचुनाव के लिए 13 से 20 फरवरी तक उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 21 फरवरी तक है। जबकि उम्मीदवारों के द्वारा 23 फरवरी तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है। आगामी 10 मार्च को सुबह सात बजे से सायं चार बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि 12 मार्च को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मुखिया एवं सरपंच के अलावा प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत जलकौड़ा के वार्ड नंबर चार, माड़र दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 10 एवं धुसमुरी विशनपुर वार्ड नंबर 6 में वार्ड सदस्य के लिए, बरैय में तीन, तेताराबाद में एक, जहांगीरा में एक, रहीमपुर उत्तरी में एक, रहीमपुर दक्षिणी में तीन एवं माड़र दक्षिणी में एक पंच पद के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इस तरह सदर प्रखंड में एक मुखिया, एक सरपंच, तीन वार्ड सदस्य एवं दस पंच पद के लिए उपचुनाव होना है। मुखिया पद के लिए अब तक तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि सरपंच पद के लिए अब तक एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।

chat bot
आपका साथी