विधवा की मौत पर क्लीनिक में हंगामा, प्राथमिकी

खगड़िया। शहर के थाना रोड स्थित एक गली में संचालित डॉ. अनिल के क्लिनिक में 40 वर्षीय विधवा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 08:35 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 08:35 PM (IST)
विधवा की मौत पर क्लीनिक में हंगामा, प्राथमिकी
विधवा की मौत पर क्लीनिक में हंगामा, प्राथमिकी

खगड़िया। शहर के थाना रोड स्थित एक गली में संचालित डॉ. अनिल के क्लिनिक में 40 वर्षीय विधवा सुलेखा देवी की उपचार के दौरान मौत पर परिजनों द्वारा हंगामा किया गया। परिजनों का कहना था कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते मौत हुई। एसपी मीनू कुमारी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष रामदुलार प्रसाद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के पुत्र का बयान दर्ज किया। थानाध्यक्ष के अनुसार सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। मृतक के पुत्र नीतीश का कहना हुआ कि डॉक्टर द्वारा अप्रेडिक्स व बच्चेदानी का इलाज तीन बार किया गया। इसमें डेढ़ लाख से अधिक का खर्च हुआ। बावजूद डॉक्टर की लापरवाही के कारण शनिवार को उनकी मां की मौत हो गई। इधर मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपों से घिरे डॉक्टर का कहना हुआ कि कोई चिकित्सक जान-बूझकर अपने मरीज को नहीं मार सकता। इसमें उनका कोई दोष नहीं है।

chat bot
आपका साथी