मां दुर्गा की पूजन को लेकर मंदिरों में उमड़ी भीड़

परबत्ता। शारदीय नवरात्र के अवसर पर क्षेत्र में लगातार चहल-पहल बनी है। बुधवार को लोगों ने श्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 10:29 PM (IST)
मां दुर्गा की पूजन को लेकर मंदिरों में उमड़ी भीड़
मां दुर्गा की पूजन को लेकर मंदिरों में उमड़ी भीड़

परबत्ता। शारदीय नवरात्र के अवसर पर क्षेत्र में लगातार चहल-पहल बनी है। बुधवार को लोगों ने श्रद्धा व भक्ति के साथ देवी के आठवें स्वरूपप महागौरी की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने महाअष्टमी का व्रत रखा एवं महिलाओं ने माता का डलिया भरी। क्षेत्र के सभी दुर्गा मंदिरों में मंगलवार को प्राण-प्रतिष्ठा पूजन बाद पट खुलने के साथ ही बुधवार को माता की प्रतिमा दर्शन व पूजन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को लेकर मेला समिति के सदस्यों ने प्रांगण मे जगह-जगह लोगों को सहयोग करते दिखे। वहीं मेला समितियों द्वारा दशहरा के अवसर पर लगने वाली मेले की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। मेला प्रांगण में दुकानें सजने लगी है। मेला प्रांगण व सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु रंगमंच को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इधर क्षेत्र के श्रीनगर दुर्गा मंदिर व राजगढबनैली दुर्गा मंदिर, बड़ी दुर्गा मंदिर व हटिया लाल दुर्गा मंदिर में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दिखी। सभी मेला स्थलों पर विधि- व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किए गए हैं।

वहीं चौथम राज दुर्गा मंदिर में बुधवार को जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार व डीडीसी रामनिरंजन ¨सह ने पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उक्त स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मेला व पूजा के व्यवस्थापक युवराज शंभू ने बताया कि पंडितों द्वारा वैदिक उच्चारण के साथ दोनों पदाधिकारियों को पूजन किया गया।

परबता संवाददाता के अनुसार प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिर में बुधवार को अष्टमी पूजन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय विधायक आरएन ¨सह ने प्रखंड के सभी दुर्गा मंदिरों में पहुंचकर श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की। उनके साथ जदयू चिकित्सा प्रकोष्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार समर्थकों के साथ पहुंकर मां दुर्गा की पूजा की।प्रखंड के नयागांव सतखुट्टी, तेमथा राका, सिराजपुर, अगुवानी, खनुआ राका, मड़ैया, खजरैठा, डुमरिया खुर्द आदि जगहो पर मां की दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मौके पर जदयू शिक्षक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष राजकिशोर यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष बालकष्ण शर्मा, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, नन्दलाल मंडल, पूर्व मुखिया जयजयराम चौधरी, मणीभूषण राय, बब्बु हजारी आदि मौजूद थे।

=========

chat bot
आपका साथी