नाव पर न पार करें चार पहिया वाहन

खगड़िया। कोसी-बागमती पर बने नावों के जुगाड़ पुल बंद होने के बाद अब बेलदौरवासी नाव की यात्रा करने को वि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jun 2018 09:51 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jun 2018 09:51 PM (IST)
नाव पर न पार करें चार पहिया वाहन
नाव पर न पार करें चार पहिया वाहन

खगड़िया। कोसी-बागमती पर बने नावों के जुगाड़ पुल बंद होने के बाद अब बेलदौरवासी नाव की यात्रा करने को विवश हैं। इधर डीएम अनिरुद्ध कुमार ने सुरक्षित नाव परिचालन को लेकर निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सुरक्षित नाव परिचालन की जिम्मेदारी गोगरी एसडीओ को सौंपी है। आदेश में कहा गया है कि अब किसी भी सूरत पर चार पहिए वाहन नाव से आर-पार नहीं कराया जाए।

सुरक्षित नाव परिचालन को लेकर घाट के दोनों ओर मजिस्ट्रेट के साथ- साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। वहीं घाट के दोनों ओर बोर्ड लगाकर नाव भाड़ा अंकित किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि निश्शुल्क नाव परिचालन को लेकर प्रयास कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी