25 तक मूल्यांकन कार्य पूरा होने में संदेह

खगड़िया। इंटर व मैट्रिक के कॉपियों का 25 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा होने में संदेह है। हालांकि वि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Apr 2017 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 21 Apr 2017 09:32 PM (IST)
25 तक मूल्यांकन कार्य पूरा होने में संदेह
25 तक मूल्यांकन कार्य पूरा होने में संदेह

खगड़िया। इंटर व मैट्रिक के कॉपियों का 25 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा होने में संदेह है। हालांकि विभाग का प्रयास है कि जितनी जल्दी हो मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाए। परेशानी अंग्रेजी विषय को लेकर है। अंग्रेजी विषय के परीक्षक मिलने में परेशानी हो रही है। शुक्रवार तक कोशी कालेज में इंटर की 64462 कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका था। जबकि मैट्रिक के जेएनकेटी में 23 हजार व एसआर में 21,400 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ था। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश साहु के अनुसार उम्मीद है कि 25 तक इंटर का व 30 तक मैट्रिक के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी