शिशवा में चली गोली, कोई हताहत नहीं

खगड़िया। होली के दौरान रंगों की बौछार के बीच गोगरी के विभिन्न गांवों में छिटपुट घट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 05:56 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 05:56 PM (IST)
शिशवा में चली गोली, कोई हताहत नहीं
शिशवा में चली गोली, कोई हताहत नहीं

खगड़िया। होली के दौरान रंगों की बौछार के बीच गोगरी के विभिन्न गांवों में छिटपुट घटनाएं भी कम नहीं हुई। हालांकि इन घटनाओं में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार शिशवा गांव में सतीशचंद्र यादव व पप्पु यादव के बीच हुए विवाद में गुरुवार की देर शाम जमकर गोलीबारी हुई। पुलिस के पहुंचने पर गोलीबारी बंद हुई। इस मामले में सतीशचंद्र यादव ने थाना में आवेदन देकर तीन लोगों के विरुद्ध शनिवार को घर पर चढ़कर जानलेवा हमला व गोलीबारी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। सतीशचंद्र ने आवेदन में कहा है कि अचानक वरैटा निवासी परमेश्वर यादव के पुत्र पप्पु यादव, शंभु यादव, भूषण यादव कुछ सहयोगियों के साथ हथियार से लैस होकर घर पर चढ़ गए। घर पर पहुंचते ही वे लोग उनके साथ गाली ग्लौज एवं फायरिग करने लगे। विरोध किया तो अपराधियों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। इस क्रम में अपराधियों ने उनके गले से सोने का चैन एवं नकदी रुपये भी छीन लिए। एक दूसरी घटना में गुरुवार की सुबह शारदा नगर में होलिका दहन की अधजली लकड़ी को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति घायल हो गया। जबकि मालीटोला में अलग- अलग दो पक्षों में मारपीट हुई। राटन में भी दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। थानाध्यक्ष ने बताया शिशवा में गोलीबारी, शारदा नगर व मालीटोला की घटना में भी प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी