अपराधियों ने रेलवे रिटायर्ड पुल पर मचाया तांडव

खगड़िया। मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कात्यायनी स्थान के समीप पुल नंबर 50 पर मंगलवार को अपराधियों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 11:34 PM (IST)
अपराधियों ने रेलवे रिटायर्ड पुल पर मचाया तांडव
अपराधियों ने रेलवे रिटायर्ड पुल पर मचाया तांडव

खगड़िया। मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कात्यायनी स्थान के समीप पुल नंबर 50 पर मंगलवार को अपराधियों ने बंगलिया के कई ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद बंगलिया गांव के एक युवक को बंधक बना लिया। सूचना पर मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर बहियार से युवक को बरामद कर लिया। हालांकि इस बीच अपराधी भागने में सफल रहे। बंधक बनाए गए युवक की पहचान बंगलिया गांव निवासी विजेंद्र शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र ललन कुमार के रूप में हुई है। घटना के विषय में लोगों ने बताया कि मां कात्यायनी मंदिर से सटे बंगलिया गांव में दुर्गा मेला का आयोजन किया जाता है। सोमवार की शाम को प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था। इस दौरान सैदपुर गांव के कुछ युवक शराब के नशे में हंगामा करने लगे। जिससे गुस्साए बंगलिया गांव के ग्रामीणों ने मिलकर हंगामा कर रहे युवकों की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद सभी आरोपित मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। इधर, मंगलवार की सुबह आरोपित लोग रेलवे के रिटायर्ड पुल नंबर-50 के समीप हथियार से लैस होकर आ गए। इसके बाद बंगलिया के जो भी ग्रामीण उस रास्ते से जाते थे, सभी के साथ मारपीट की जाने लगी। इस बीच बंगलिया निवासी ललन भी उस रास्ते से जा रहे थे। ललन के साथ पहले मारपीट की गई। इसके बाद उसे बंधक बनाकर बहियार लेकर चले गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मानसी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद बहियार में छापेमारी कर बंधक बनाए युवक को बरामद कर लिया। इधर पुलिस को देखकर अपराधी भागने में सफल रहे। ''आवेदन के आलोक में अपराधियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ''

दीपक कुमार, थानाध्यक्ष

chat bot
आपका साथी