फलफूल रहे हैं अवैध नर्सिंग होम और क्लीनिक

खगड़िया। सरकारी चिकित्सा की लचर व्यवस्था के कारण गोगरी प्रखंड क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम औ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 12:32 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 12:32 AM (IST)
फलफूल रहे हैं अवैध नर्सिंग होम और क्लीनिक
फलफूल रहे हैं अवैध नर्सिंग होम और क्लीनिक

खगड़िया। सरकारी चिकित्सा की लचर व्यवस्था के कारण गोगरी प्रखंड क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम और क्लीनिक कुकुरमुत्ते की तरह खुल गए हैं। यहां न सिर्फ मरीजों का आर्थिक दोहन किया जाता है बल्कि उनकी जान से भी कई बार खिलवाड़ किया जाता है। ये नर्सिंग होम और क्लीनिक वाले बोर्ड पर बड़े-बड़े चिकित्सकों के नाम अंकित कर अपना धंधा चला रहे हैं। कभी-कभार हो-हंगामा होने पर ऐसे क्लीनिक और नर्सिंग होम संचालकों कार्रवाई होती है फिर कुछ दिनों बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। नए नाम, नए बोर्ड के साथ फिर मरीजों से उगाही शुरू हो जाती है। सूत्रों के अनुसार ऊपर तक सांठगांठ है। बिना डिग्री वाले अपने आप को डॉक्टर बता इलाज कर रहे हैं। बड़ा हादसा होने पर ये भाग खड़े होते हैं। करीब साल भर पहले नर्सिंग होम में एक बच्चे की मौत पर उक्त नर्सिंग होम को सिर्फ खानापूर्ति के लिए सील कर दिया गया था और संचालक पर केस दर्ज कराया गया था। यदि समय रहते इन फर्जी क्लीनिक और नर्सिंग होम पर नकेल नहीं कसी गई तो अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है। कई क्लीनिक बिना बोर्ड के भी चल रहे हैं। इस संबंध में गोगरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. एससी सुमन ने बताया कि फर्जी तरीके से नर्सिंग होम या क्लीनिक चलाने वाले को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी