सुरक्षा बलों के ठहरने को लेकर एसडीओ ने किया स्थल चयन

खगड़िया। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोर शोर से की जा रही है। गोगर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 09:03 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 09:03 PM (IST)
सुरक्षा बलों के ठहरने को लेकर एसडीओ ने किया स्थल चयन
सुरक्षा बलों के ठहरने को लेकर एसडीओ ने किया स्थल चयन

खगड़िया। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोर शोर से की जा रही है। गोगरी में मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त किए गए सुरक्षा बलों के ठहरने की व्यवस्था कर दी गई है। एसडीओ गोगरी सुभाषचंद्र मंडल ने शनिवार को परबत्ता विधान सभा क्षेत्र में सुरक्षा बलों के ठहरने के लिए स्थल का चयन किया। चिह्नित स्थान पर पहुंचकर सुरक्षा बलों के लिए ठहरने लायक सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीओ ने बताया कि परबत्ता विधानसभा अंतर्गत कुल दस जगहों पर सुरक्षा बलों को ठहराने की व्यवस्था की जा रही है। जिसमें गोगरी प्रखंड के भगवान उच्च विद्यालय गोगरी, केडीएस कॉलेज गोगरी, मारवाड़ी धर्मशाला जमालपुर, बुनियादी विद्यालय पसराहा, दीपनारायण रामकृष्ण इंटर विद्यालय वसुआ तथा परबत्ता प्रखंड में उच्च विद्यालय नयागांव, उच्च विद्यालय कन्हैयाचक, केमएमडी कॉलेज परबत्ता, हरिवंश उच्च विद्यालय महद्दीपुर व उच्च विद्यालय वैसा- मड़ैया में जवानों को ठहराया जाएगा। जिसके लिए उन स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जवानों के ठहरने लायक व्यवस्था का जायजा लिया गया। जहां भी चापाकल, शौचालय आदि में समस्या दिखी, उसे दुरुस्त कराए जाने का निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी