कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना में हुआ फर्जी भुगतान

खगड़िया। महत्वाकांक्षी खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना में जमीन अधिग्रहण को लेकर फर्जी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 08:46 PM (IST)
कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना में हुआ फर्जी भुगतान
कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना में हुआ फर्जी भुगतान

खगड़िया। महत्वाकांक्षी खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना में जमीन अधिग्रहण को लेकर फर्जी भूस्वामी को लाखों का भुगतान कर दिया गया। मामला संज्ञान में आने के बाद जिला भू अर्जन कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। इधर, सूचना अधिकार के तहत शैलेंद्र सिंह तरकर द्वारा मांगी गई सूचना के आलोक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि फर्जी भूस्वामी संजीव तुलस्यान द्वारा अभी तक कोई भी राशि जमा नहीं की गई है। जबकि उन्हें राशि जमा करने हेतु भू अर्जन कार्यालय के पत्रांक 160 दिनांक 16 अप्रैल 2017 व पत्रांक 324 दिनांक 21 जुलाई 2017 के द्वारा नोटिस जारी की गई है। विभागीय सूत्रों की माने तो यह फर्जी भुगतान दिनांक 11 अगस्त 2011 को 79397 व 20 अक्टूबर 2011 को 346313 रुपये दो किस्तों में की गई।

क्या है मामला

अलौली अंचल के छर्रापट्टी मौजा की जमीन बबुआगंज के राजकुमार राम उर्फ तुलस्यान के नाम से थी। इस जमीन का वर्षो से जमाबंदी भी राजकुमार राम से चल रहा था। इस बीच शहर के ही एक संजीव कुमार तुलस्यान ने जालसाजी कर मोतिहारी के राजकुमार केडिया के नाम पर दिखाकर खगड़िया के संजीव कुमार तुलस्यान द्वारा मुख्तारनामा बनवा लिया गया। डीसीएलआर न्यायालय से आदेश भी पारित करवा लिया गया। इस बाबत राजकुमार राम ने डीएम न्यायालय में अपील दायर किया। अलौली सीओ से जांच कराने पर स्पष्ट हुआ कि संजीव कुमार तुलस्यान का दावा असत्य व असंवैधानिक है। जिसके आलोक में आदेश जारी हुआ कि तत्कालीन डीसीएलआर का आदेश विधि समत् नहीं है। डीसीएलआर के आदेश को डीएम न्यायालय ने फरवरी 2019 में निरस्त कर दिया। डीएम न्यायालय से आदेश निर्गत होने के बाद छर्रापट्टी मौजा में संजीव तुलस्यान से जमीन खरीदने वालों के बीच भी हड़कंप मचा हुआ है।

कोट

'हाल ही में जिला भू-अर्जन की जिम्मेदारी हमें मिली है। अभी तक पूर्ण प्रभारी भी नहीं लिया हूं। फाइल देखने के बाद ही अधिक कुछ बता पाऊंगा।'

मो. मुश्तकीम

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, खगड़िया।

कोट

'मामला क्या है। यह फाइल देखने बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। अभी चुनाव कार्य में व्यस्त रहने के चलते अधिक कुछ बताना मुश्किल है।'

अनिरुद्ध कुमार, डीएम, खगड़िया।

chat bot
आपका साथी