मथुरापुर ढाला पर आरओबी निर्माण की कवायद तेज

खगड़िया। खगड़िया रेलवे स्टेशन पश्चिमी केबिन (मथुरापुर) ढाला पर आरओबी (रोड ओवर ब्रिज)

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 06:29 PM (IST)
मथुरापुर ढाला पर आरओबी निर्माण की कवायद तेज
मथुरापुर ढाला पर आरओबी निर्माण की कवायद तेज

खगड़िया। खगड़िया रेलवे स्टेशन पश्चिमी केबिन (मथुरापुर) ढाला पर आरओबी (रोड ओवर ब्रिज) निर्माण की कवायद तेज हो गई है। इस संबंध

में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने रेलवे से जमीन का पूरा ब्योरा एवं अन्य जानकारी मांगी है। मथुरापुर गुमटी पर आरओबी निर्माण से जिले के कई पंचायतों के लोगों का आवागमन आसान होगा। लोगों को रेलवे

ढाला खुलने के इंतजार में खड़े रहने एवं जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। मथुरापुर गुमटी पर आरओबी का निर्माण होने पर ट्रेनों का आवागमन सुगम होने मे भी मदद मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, विशेष कार्य प्रमंडल, खगड़िया ने पूर्व मध्य रेलवे के सहायक अभियंता, बरौनी को पत्र लिखकर कहा है कि पथ निर्माण विभाग की जमीन पर आरओबी का निर्माण किया जाना है। जिसके लिए भूमि प्लान एवं अन्य जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। पुल निर्माण निगम ने रेलवे को दिए पत्र में उल्लेख किया है कि खगड़िया-बखरी ¨लक रोड के खगड़िया-उमेश नगर के बीच समपार(गुमटी ) संख्या-24 से गुजरती है। उक्त वर्णित स्थल पर रेलवे की जमीन, रेलवे पथ की उच्चतम ऊपरी सतह, स्थल का नक्शा एवं अन्य तरह का पूरा ब्योरा मांगा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया स्टेशन के पूर्वी केबिन ढाला पर आरओबी का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से ही रेलवे के द्वारा पश्चिमी केबिन ढाला पर भी आरओबी निर्माण की कवायद शुरू हो चुकी है।बताया जाता है कि आरओबी निर्माण कार्य को लेकर ही रेलवे के अधिकारियों ने दो वर्ष पूर्व स्थल की मिट्टी जांच के लिए जमा किया था। पुल निर्माण निगम की ओर से रेलवे से जमीन का ब्योरा एवं नक्शा मांगने से लोगों को उम्मीद बंधी है कि आरओबी निर्माण की अग्रतर कार्रवाई की प्रक्रिया में भी तेजी आएगी। सहायक अभियंता दिनेश कुमार ने पुल निर्माण निगम की ओर से आरओबी निर्माण हेतु भूमि प्लान से संबंधित पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी