छठ मेले की तैयारी अंतिम चरण में

खगड़िया। कोसी नदी किनारे क्षेत्र के तेलिहार पंचायत अंतर्गत कामा स्थान महादलित टोला में तीन दिवसीय छठ मेला की तैयारी काफी जोरों पर है। मेला कमेटी के अध्यक्ष रामचरित्र सदा के नेतृत्व मे दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीणों की ओर से पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। मूर्तिकार की ओर से छठ मैया समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 09:36 PM (IST)
छठ मेले की तैयारी अंतिम चरण में
छठ मेले की तैयारी अंतिम चरण में

खगड़िया। कोसी नदी किनारे क्षेत्र के तेलिहार पंचायत अंतर्गत कामा स्थान महादलित टोला में तीन दिवसीय छठ मेला की तैयारी काफी जोरों पर है। मेला कमेटी के अध्यक्ष रामचरित्र सदा के नेतृत्व मे दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीणों की ओर से पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। मूर्तिकार की ओर से छठ मैया समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

मेला कमेटी के अध्यक्ष रामचरित्र सदा ने बताया तीन दिवसीय मेला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लोक नाटक अल्लाह-रुदल नाटक का मंचन किया जायेगा। मेला के सफलता को लेकर ग्रामीण एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। बताते चले कि लगभग चार वर्ष पूर्व इसी मेला का उदघाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने किया था। उदघाटन के बाद से मेला स्थल के जमीन को कोसी नदी कटाव कर चुकी है। अब सीमित जगहों में मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला को देखने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लोग आते हैं। लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में छठ मेला के अवसर पर कई दुकानें सजती है। मेला में स्थानीय दुकानदारों समेत दूसरे पंचायतों के भी दुकानदार अपनी दुकान लगाते हैं। मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण उत्साहित हैं।

chat bot
आपका साथी