पंचायत चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को दी गई चुनाव सामग्री

चौथम प्रखंड की 13 पंचायतों में आठ दिसंबर बुधवार को मतदान है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:23 PM (IST)
पंचायत चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को दी गई चुनाव सामग्री
पंचायत चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को दी गई चुनाव सामग्री

संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया): चौथम प्रखंड की 13 पंचायतों में आठ दिसंबर, बुधवार को मतदान है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। शांति पूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन कटिबद्ध है। सोमवार को पिपरा स्थित डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मियों ने अपना-अपना योगदान दिया। ब्रह्मा इंटर विद्यालय पिपरा में मतदान को लेकर डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। ब्रह्मा इंटर विद्यालय पिपरा में मतदान को लेकर डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। डिस्पैच सेंटर में सभी कर्मियों को लिफाफे में बंद मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया। इस बीच विभिन्न पोलिग पार्टी के बारे में अनाउंसमेंट होता रहा। जो कर्मी किसी वजह से अनुपस्थित रहे, उनके बदले में रिजर्व में रखे गए कर्मियों को पदभार दिया गया। साथ ही जब्त किए गए वाहन के चालकों के बीच खोराकी व मतदान केंद्र संबंधित लेटर भी दिए गए। इस मौके पर बीडीओ उषा कुमारी, बीसीओ शुभम कुमार आदि मौजूद थे।

----- चौथम में चुनाव प्रचार का शोर थमा, मतदान कल संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया):

चौथम प्रखंड में पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार का शोर सोमवार को थम गया। इस बीच चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न पदों से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने जोर-शोर से प्रचार-प्रसार अभियान चलाया। उम्मीदवारों व उनके समर्थकों ने अंतिम दिन जमकर पसीना बहाया। उल्लेखनीय है कि चौथम प्रखंड में 10वें चरण में मतदान होना है। आगामी आठ दिसंबर को मतदान होगा। दो जिला परिषद क्षेत्र, जिप क्षेत्र संख्या नौ एवं दस की 13 पंचायतों में मतदान होना है। विभिन्न पदों के 1601 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आठ दिसंबर को होगा।

chat bot
आपका साथी