पंचायत चुनाव: अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत

खगड़िया। क्षेत्र में दो मई को होने वाले मतदान को लेकर शनिवार को प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 10:40 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 10:40 PM (IST)
पंचायत चुनाव: अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत

खगड़िया। क्षेत्र में दो मई को होने वाले मतदान को लेकर शनिवार को प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इसके लिये प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क के माध्यम से प्रत्याशियों ने मतदान के दिन बढ़चढ़ कर वोट गिराने की अपील की।

हमारे मानसी संवाददाता के अनुसार कोई प्रत्याशी गाधीगिरी को अपनाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे तो कोई कार्टुन बनकर लोगों का मनोरंजन करते दिखे। अपने-अपने तरीके से प्रत्याशी वोटर को रिझाने में जुटे रहे। बलहा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी राजेश भारती भी जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से वोट मांग रहे थे। सैकड़ों समर्थक के साथ गली मोहल्ला जाकर वे वोट मांगे। वहीं, खुटिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी लाखपति देवी भी अपने परिवार के साथ चुनाव प्रचार कर लोगों को झूठा वादा करने वालों से सावधान रहने की सलाह दी। साथ ही अपने लिये वोट भी मांगा। लोगों से कह रहे थे कि अपना वोट जरूर डालें जिससे पंचायत के विकास को बल मिले। चकहुसैनी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी विजय कुमार सिंह ने भी जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट मांगा। खुटिया से पंसस प्रत्याशी हीरालाल यादव ने भी क्षेत्र भ्रमण कर वोट मांगा।

हमारे महेशखूंट संवाददाता के अनुसार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मतदान को लेकर चौथम प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 से प्रत्याशी सरला कुमारी ने शनिवार को घर-घर जाकर महिलाओं के साथ ही पुरुष मतदाताओं को भी अपना चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप दिखाते हुए वोट मांगी। इसे लेकर समर्थकों के साथ वे नवादा, पटेल नगर, सरैया, पिपरा, तेलौंछ आदि में मतदाताओं से जन संपर्क अभियान चलाए। वहीं गोगरी प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 से जिला परिषद प्रत्याशी राजेश कुमार अपने क्षेत्र पकरैल, बन्नी, बौरना, मदारपुर, झिकटिया, समसपुर व महेशखूंट में चुनाव चिन्ह रेल के इंजन का छाप दिखाते हुए जन संपर्क अभियान चलाया।

वहीं, महेशखूंट पंचायत के मुखिया प्रत्याशी ममता देवी मोमबत्ती छाप दिखाते हुए घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगे। वहीं, उत्तरी जमालपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पंडित उदयकांत ठाकुर भी अपने चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड का छाप दिखा कर प्रचार में लगे रहे। जबकि, गौछारी पंचायत से सरपंच प्रत्याशी ब्रजेश कुमार भी अपने लिये मतदाताओं से मिलकर वोट मांगते दिखे।

chat bot
आपका साथी