पंचायत चुनाव: थम गया प्रचार का दौर, अब प्रत्याशी डोर टू डोर

खगड़िया। दो मई को मानसी व चौथम प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तृतीय चरण का मतदान होना है।

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 10:39 PM (IST)
पंचायत चुनाव: थम गया प्रचार का दौर, अब प्रत्याशी डोर टू डोर

खगड़िया। दो मई को मानसी व चौथम प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तृतीय चरण का मतदान होना है। इस बावत प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है।

शनिवार की शाम लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार थम गया। प्रत्याशियों ने शाम होते ही अपने-अपने गाड़ियों पर से ध्वनि विस्तारक यंत्र उतार लिया। प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने जोरों पर जुलूस, प्रदर्शन आदि के माध्यम से अपने-अपने शक्ति का प्रदर्शन किया। मालूम हो कि मानसी के सात एवं चौथम प्रखंड के 13 पंचायत में जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम कचहरी पंच व वार्ड सदस्य पद पर चुनाव होना है।

इधर, डीएम जय सिंह, एसपी अनिल कुमार सिंह के अनुसार सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। मतदान कार्य में किसी भी तरह की खलल डालने की आशंका वाले लोगों, असामाजिक तत्वों और नक्सली पर कड़ी नजर रखी जाएगी। मतदान में बूथ लुटेरों को गोली मार दी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल सभी बूथों पर तैनात रहेगी।

बतातें चलें कि मानसी प्रखंड में 112 एवं चौथम में 186 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मानसी प्रखंड के अमनी, बलहा, सैदपुर, खुटिया, चकहुसैनी, पश्चिमी ठाठा, पूर्वी ठाठा व चौथम प्रखंड के बुच्चा, सरसवा, ठुठ्ठी मोहनपुर, रोहियार, हरदिया, धुतौली, नीरपुर, तेलौंछ, पीपरा, चौथम, पश्चिमी बौरने, मध्य बौरने व पूर्वी बौरने में चुनाव होना है। इन जगहों पर प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर मतदाताओं से मिल रहे हैं। वहीं, मतदान कर्मियों को चुनाव से संबंधित सामग्री मुहैया कराया गया है। जबकि, रविवार को मतपेटियों आदि का वितरण होगा।

chat bot
आपका साथी