मांगों के समर्थन में धरना पर बैठे कालेज कर्मी

खगड़िया। केएमडी कालेज परबत्ता के सभी शिक्षकेतर कर्मचारी तिलकामाझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र सच

By Edited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 07:35 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 07:35 PM (IST)
मांगों के समर्थन में धरना पर बैठे कालेज कर्मी

खगड़िया। केएमडी कालेज परबत्ता के सभी शिक्षकेतर कर्मचारी तिलकामाझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र सचिव के आह्वान पर 14 सूत्री मागों के समर्थन में बुधवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान कामकाज ठप रहा। कॉलेज के गेट का ताला तक नहीं खुला। अवकाश पर बैठे ज्ञान प्रकाश मिश्र, ज्ञानदेव दास, देवानंद सिंह, रविन्द्र चौधरी, अतुल कुमार, जटाधारी सिंह, विद्यानंद सिंह, रंजन चौधरी आदि ने बताया कि वे अपने 14 सूत्री मागों को लेकर सामूहिक अवकाश पर वे बुधवार से बैठे हैं। तीन सितम्बर तक महाविद्यालय में धरना होगा। जबकि 4 सितंबर को विश्वविद्यालय स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। धरना दे रहे कर्मियों की मांगों में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मी की अतिशीघ्र प्रोन्नति, चतुर्थ चरण के 67 कर्मचारियों को रिक्त पद पर समायोजित करते हुए वेतन भुगतान, 2012 में अनुकंपा पर नियुक्त हुए कर्मियों के बकाया वेतन का भुगतान आदि शामिल है। मौके पर रंजन सिंह अमर सिंह लखन लाल सिंह, देवानंद सिंह, रीझन मंडल, विनय कुमार, मनोरमा देवी, गुड़िया, सदानंद पंडित, मिथिलेश दास आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी