गणतंत्र दिवस आज, तैयारी पूरी

खगड़िया, संवाद सूत्र: गणतंत्र दिवस को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्य समारोह जेएनकेटी इंटर स्

By Edited By: Publish:Mon, 26 Jan 2015 02:19 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jan 2015 02:19 AM (IST)
गणतंत्र दिवस आज, तैयारी पूरी

खगड़िया, संवाद सूत्र: गणतंत्र दिवस को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्य समारोह जेएनकेटी इंटर स्तरीय विद्यालय मैदान में आयोजित होगा जहां डीएम राजीव रौशन राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे। जबकि शहर से लेकर दूर-देहातों तक सफाई कार्य जोरों पर है। खासकर नगर परिषद क्षेत्र में जगह-जगह सफाई व्यापक स्तर से कराया गया। वहीं गणतंत्र दिवस को लेकर रविवार को झंडा दुकान पर खूब बिक्री दिखी। बच्चे से लेकर बड़ों तक तिरंगा झंडा खरीदने में व्यस्त दिख रहे थे। कई बच्चों ने तिरंगा लेकर उत्साहित होकर अपने चेहरे पर तिरंगा का छाप उगवाया।

कहां- कौन फहराएंगे झंडे :

सुबह नौ बजे जेएनकेटी में मुख्य समारोह में डीएम, 10.10 में समाहरणालय में डीएम, 10.25 डीआरडीए में डीडीसी,10.35 अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम,10.50 पुलिस केन्द्र में पुलिस अधीक्षक,11.15 जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष,11.35 नगर थाना में थानाध्यक्ष, 7.30 नगर परिषद में नगर सभापति,11.10 में जिला परिषद में जिप अध्यक्ष,10.30 में डा. राजेन्द्र प्रसाद गोलंबर पर सदर विधायक पूनम देवी यादव झंडोत्तोलन करेंगे। इधर, चित्रगुप्तनगर, गंगौर, अलौली, मोरकाही, मुफस्सिल, मानसी, महेशखूंट,पसराहा,चौथम, बेलदौर, पौड़ा, गोगरी, मड़ैया,परबत्ता आदि थाना व ओपी में भी झंडोत्तोलन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी