मालदा व कटिहार में भी दिया था घटना को अंजाम

खगड़िया, संवाद सूत्र: गुरूवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा कटिहार जिले के जुड़ावगंज का धरम यादव और रोमियो या

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 09:10 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 09:10 PM (IST)
मालदा व कटिहार में भी  दिया था घटना को अंजाम

खगड़िया, संवाद सूत्र: गुरूवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा कटिहार जिले के जुड़ावगंज का धरम यादव और रोमियो यादव को शुक्रवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। उससे पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। दोनों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग मोटरसाइकिल से गिरोह के सदस्यों के साथ खगड़िया पहुंचता था और किसी बैंक को टारगेट करता था। तत्पश्चात बैंक से ही ग्राहक के पीछे लगता था और घटना को अंजाम देने केबाद मोटरसाइकिल से ही फरार हो जाता था। पुलिस ने दोनों के पास से एक डिसकवर मोटरसाइकिल भी बरामद की है। हालांकि मोटरसाइकिल चोरी की है या नहीं, इसका सत्यापन कराया जा रहा है।

एसपी किम के निर्देश पर कटिहार जिला समेत आसपास जिलों के थानों में उसके खिलाफ दर्ज मामलों का पता लगाया जा रहा है। नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के अनुसार जरूरत पड़ी तो प्रक्रिया अपनाकर उसे रिमांड पर लिया जाएगा। दोनों ने पलिस को बताया कि मालदा में दोनों ने मिलकर दो घटनाओं को अंजाम दिया था,जबकि कटिहार व कुर्सेला में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वहीं भवन निर्माण विभाग के संवेदक संजय कुमार के वाहन से रुपये उड़ाने के मामले पर दोनों इंकार करता रहा। मगर पुलिस को शक है कि इसी दोनों ने मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया था। स्थानीय गिरोह से सांठ-गांठ के संदर्भ में पूछे जाने पर पुलिस का कहना है कि इस ओर भी अनुसंधान जारी है। यदि स्थानीय किसी लोगों से दोनों के ताल्लुकात सामने आया तो वैसे लोगों को भी कानूनी घेरे में लाने हेतु प्रक्रिया अपनाई जाएगी। मालूम हो कि गुरूवार की दोपहर अलौली के चौकीदार रामविलास यादव से 46 हजार रुपये छिनतई कर भागने के दौरान दोनों पकड़ा गया था। बहरहाल, पुलिस को इस ओर गंभीर होने की जरूरत है कि स्थानीय गिरोह से दोनों के सांठगांठ थे तो उन तक पहुंचने की। दूसरी ओर दो अपराधियों के पकड़ाने के बाद भी पुलिस को इस ओर सक्रिय रहने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी