अवैध कब्जा हटाने को पहुंची पुलिस

संवाद सूत्र, परबत्ता, खगड़िया: निजी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए पुलिस काफी सक्रिय दिखाई दी। बुधवा

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 09:41 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 09:41 PM (IST)
अवैध कब्जा हटाने को पहुंची पुलिस

संवाद सूत्र, परबत्ता, खगड़िया: निजी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए पुलिस काफी सक्रिय दिखाई दी। बुधवार को मड़ैया ओपी के अररिया गांव इंस्पेक्टर तारणी प्रसाद सिंह, सीओ शैलेन्द्र कुमार के मॉनिटरिंग में परबत्ता थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मड़ैया ओपी प्रभारी मनीष कुमार सिंह पसराहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव समेत कई थानों की पुलिस की सक्रियता दिखी। पुलिस बल के जवान के साथ महिला पुलिस भी काफी संख्या में थी। उक्त गांव के विभीषण यादव के जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराने को लेकर पुलिस टीम पहुंची थी। अधिकारियों के अनुसार विभीषण यादव के पक्ष में उक्त जमीन का आदेश डीसीएलआर व अन्य अधिकारी के न्यायालय से प्राप्त है। जिस कारण वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वे लोग जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराने पहुंचे हैं। जिस जमीन पर यहां के कुछ लोग अवैध कब्जा कर माल मवेशी व झोपड़ी बना रखे हैं। अधिकारियों के अनुसार जमीन को कब्जा से मुक्त करा दिया गया। उनका कहना था कि सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वे लोग खाली कराने आए थे। पूरी तरह से जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराकर विभीषण यादव को हैंड ओवर करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी