नम आंखों से मां बम काली की विदाई

मानसी(खगड़िया)संवाद सूत्र: प्रखंड के मानसी बाजार में स्थापित बम काली की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार क

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 09:43 PM (IST)
नम आंखों से मां बम काली की विदाई

मानसी(खगड़िया)संवाद सूत्र: प्रखंड के मानसी बाजार में स्थापित बम काली की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार की देर रात गाजे-बाजे के साथ किया गया। मां काली के विसर्जन के दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रात 10.30 बजे जैसे ही माता की प्रतिमा स्थापित स्थल से उठाए गए, वैसे ही चारों तरफ से जय मैया, जय मैया की घोष भी उठने लगी। श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा को देखते हुए विसर्जन को नया रूप दिया जा रहा था। चंद्रवंशी समाज के लोग माता के डोली को कंधे पर उठाकर मानसी बाजार होते हुए कुर्मी टोला, पटेल चौक, यादव टोला, लोहिया चौक, पोस्ट आफिस रोड होते मटिहानी गंगा घाट की ओर कूच किया । जगह-जगह श्रद्धालु आतिशबाजी कर मैया को विदाई देने में जूटे थे। ढोल नगाड़े की थाप पर युवाओं की टोली नाचने में मग्न था। एक दूसरे को अवीर -गुलाल लगाकर मैया को विदाई दी जा रही थी। महिलाओं की टोली भी विदाई गीत गाकर मैया को नम आंखों से विदा करते दिख रही थी। इस विसर्जन के मौके पर थानाध्यक्ष रामउदय तिवारी भी सुरक्षा बल के साथ तैनात दिखे। मौके पर मेला समिति अध्यक्ष दीपक कुमार विद्यार्थी, सचिव पंकज परमहंस, अजय कुमार, धीरज सिंह, उपप्रमुख उपेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया टुनटुन सिंह, विजय सिंह, अमित भाष्कर, रूपेश कुमार, विजय यादव सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी