अगुवानी घाट पर भी होगा कंट्रोल रूम

संवाद सूत्र, परबत्ता(खगड़िया): मंगलवार की शाम डीएम राजीव कुमार रौशन ने छठ पूजा के मद्देनजर अगुवानी गं

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 11:05 PM (IST)
अगुवानी घाट पर भी होगा कंट्रोल रूम

संवाद सूत्र, परबत्ता(खगड़िया): मंगलवार की शाम डीएम राजीव कुमार रौशन ने छठ पूजा के मद्देनजर अगुवानी गंगा घाट का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को घाट की साफ सफाई- रौशनी की व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती आदि को लेकर निर्देश दिया। वहीं उन्होंने अगुवानी घाट पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि छठ पूजा के दौरान किसी भी घाट पर पटाखे नहीं छूटेगा तथा तैराकी भी नहीं होगी। जो लोग तैरना जानते हैं वहीं डूबते भी हैं । इसलिए इस पर रोक लगायी जा रही है। उन्होंने लोगों से रास्ते के अतिक्रमण को हटा लेने आदि कई तरह के निर्देश दिए बोले जो लोग प्रशासन की बातों का अवहेलना करेंगे। उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। घाटों पर गोताखोरों की तैनाती जल मापक निशान लगाने आदि को लेकर निर्देश दिया। जबकि सियादत्तपुर- अगुवानी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार चौधरी ने डीएम का ध्यान घाट पर चबुतरा निर्माण कराने आदि को लेकर कहा कि यहा कांवरियों की भीड़ लगती है। सीढ़ीनुमा चबूतरा बना देने से सुविधा होगा। इस पर डीएम ने कहा कि नशा बना कर भेजें विचार किया जायेगा। मौके पर एसडीओ संतोष कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा, बीडीओ डा. कुंदन, सीओ शैलेन्द्र कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी