जान जोखिम में डाल, बच्चे पार करते रेलवे

By Edited By: Publish:Mon, 22 Sep 2014 09:32 PM (IST) Updated:Mon, 22 Sep 2014 09:32 PM (IST)
जान जोखिम में डाल, बच्चे पार करते रेलवे

महेशखूंट (खगड़िया) संवाद सूत्र: जी हां, गौछारी गांव के बच्चे विद्यालय आने-जाने के दौरान स्टेशन पर लगी मालगाड़ी के नीचे से होकर जान जोखिम में डालकर बच्चे स्टेशन पार करते हैं।

बताते चलें कि गौछारी स्टेशन पर ओवर ब्रिज नहीं है। गांव के मध्य से रेलवे गुजरती है। रेलवे स्टेशन बीच गांव में है। उतर पार व दक्षिण पार गांव की सघन जनसंख्या है। उतर पार मध्य व प्राथमिक विद्यालय है तो दक्षिण पार उच्च, मध्य व प्राथमिक विद्यालय है। गांव की जनसंख्या अधिक होने से छात्र-छात्राओं की संख्या भी अधिक बताई जाती है। सूत्रों के मुताबिक छोटे-छोटे बच्चे मालगाड़ी के नीचे से पार करने के क्रम में भयभीत हो जाते हैं। विदित हो कि रेलवे उपभोक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले कई बार सुभाष चंद्र जोशी के नेतृत्व में यहां ओवर ब्रिज की मांग की गई। किन्तु रेलवे की उदासीनता के कारण परिणाम ढाक के तीन पात हीं निकला है। इस संदर्भ में गौछारी स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि इस समस्या से वे विभाग को बराबर अवगत कराते ही रहते हैं।

chat bot
आपका साथी