विकास समिति गठन में एलएस का होना अनिवार्य

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 11:04 PM (IST)
विकास समिति गठन में एलएस का होना अनिवार्य

संवाद सूत्र, परबत्ता(खगड़िया): समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार ने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार वितरण एवं कार्यान्वयन के स्थान पर आंगनबाड़ी विकास समिति के गठन का निर्णय लिया है। इसको लेकर विभाग द्वारा दिनाक 1.8.14 पत्राक 4309 जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि पूर्व से पोषाहार वितरण एवं कार्यान्वयन समिति गठित है । किन्तु उक्त समिति जन सहभागिता एवं पूर्ण पारदर्शिता के परिवेक्ष में उपयुक्त प्रतीत नहीं हो रही है। इसलिए पूर्व से पोषाहर वितरण एवं कार्यान्वयन समिति की जगह पर अब आंगनबाड़ी विकास समिति गठन किया जाएगा।जो आगामी 15 सितम्बर तक किया जायेगा। इधर डी ओ सियाराम सिंह ने बताया कि सभी महिला पर्यवेक्षिका को अपने अपने सेक्टर के सभी ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर रोस्टर बनाकर 15 सितम्बर तक बैठक आहूत करने का निर्देश दिया गया है। इसकी सूचना मांगी गयी है। सभी बैठक में महिला पर्यवेक्षिका की उपस्थिति अनिवार्य है। यह सुनिश्चित किया जाय कि आंगनबाड़ी विकास समिति के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को गठन संबंधी दिशा निर्देश की प्रति बैठक से पूर्व उपलब्ध करा दी गई हो।

chat bot
आपका साथी