दो सौ लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, वाहन जब्त

कटिहार। कदवा पुलिस ने पहलागढ़ गांव में खदेड़कर विदेशी शराब से लदी चार पहिया वाहन के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 09:29 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 09:29 PM (IST)
दो सौ लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, वाहन जब्त
दो सौ लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, वाहन जब्त

कटिहार। कदवा पुलिस ने पहलागढ़ गांव में खदेड़कर विदेशी शराब से लदी चार पहिया वाहन के साथ एक तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी अनुसार शराब कारोबारी सोमवार की रात पश्चिम बंगाल के दालकोला से शराब की बड़ी खेप बोलेरो में लोड कर पूर्णिया के लिए चला था। इसकी गुप्त सूचना बलिया बैलोन पुलिस को मिली थी। बलिया बैलोन थानाध्यक्ष ने जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती कर दी थी, लेकिन चार पहिया वाहन के चालक बलिया बैलोन पुलिस को चकमा देने में सफल हो गया तथा कदवा थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गया। कदवा थानाध्यक्ष को जैसे ही इसकी सूचना मिली, उन्होंने चारों ओर पुलिस का जाल बिछा दिया। पुलिस को आगे खड़ी देखकर चार पहिया वाहन पहलागढ़ गांव में घुस गया। उसके पीछे पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देखते ही वाहन चालक और शराब व्यवसायी दोनों वाहन छोड़कर भागने लगे। चालक छोटे से नदी में छलांग लगाकर भाग निकला। जबकि पुलिस ने शराब व्यवसायी संदीप कुमार उफऱ् सोनू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वाहन की तलाशी में वाहन में भारी मात्रा में इसमें रॉयल स्टैग 750 एमएल के 30 बोतल, रॉयल चैलेंज के 700 एमएल के 90 बोतल, बीयर दो कार्टून 500 एमएल के 40 बोतल, ऑफिसर च्वाइस के 180 एमएल का 480 पाउच कुल मिलाकर 200 लीटर 400 मिलीलीटर शराब बरामद की गई। कदवा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ¨सह ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी