महानंदा नदी में समाया एक दर्जन से अधिक परिवारों के घर

कटिहार। अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत लखनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 बेलगच्छी गांव में महानंदा नदी का भीषण कटाव जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 12:13 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 12:13 AM (IST)
महानंदा नदी में समाया एक दर्जन  से अधिक परिवारों के घर
महानंदा नदी में समाया एक दर्जन से अधिक परिवारों के घर

कटिहार। अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत लखनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 बेलगच्छी गांव में महानंदा नदी का भीषण कटाव जारी है। रविवार को कटाव की जद में आकर दर्जन भर से अधिक परिवारों का घर नदी में समा गया। हालांकि ग्रामीणों के अनुसार नदी के कटाव से घर कटने वाले पीड़ित एवं एहतियात के तौर पर अपना घर तोड़कर हटाने वाले लोगों की संख्या दो दर्जन से अधिक हैं। गौरतलब हो कि बाढ़ के बाद नदियों का जलस्तर कम होने लगा था। इसके साथ ही लोग राहत की सांस लेने लगे थे। लेकिन पिछले दिनों लगातार दो दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण महानंदा नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी होने लगी। इसके कारण पानी का बहाव भी तेज गति से हो रहा था। इसे लेकर नदी के आसपास बसे गांव में पुन: तेज गति से कटाव होने लगा। ताजा मामला बेलगच्छी गांव के वार्ड नंबर 14 का है। जहां महानंदा नदी के कटाव से ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है। कटाव के कारण करीब दर्जनभर परिवार का घर नदी में समा गया। वहीं कई परिवार अपने घर के समीप नदी का कटाव पहुंचता देख घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने में जुटे थे। ग्रामीण मु. तारिक, कलीमुद्दीन, मु. बिल्ला, ईदुल, गुल्लू, समीर इत्यादि लोगों ने बताया कि विगत दो दिनों से महानंदा नदी का कटाव तेज गति से हो रहा है। वहीं रविवार को कटाव तेज हो गई है। जिससे कई परिवार का घर नदी में समा गया एवं कटाव स्थल के आसपास के लोग भी अपना घर उजाड़ कर सुरक्षित स्थान की ओर जा रहे हैं। वही शंकर मंडल, कैली सैरुल इत्यादि लोगों ने बताया कि महानंदा नदी में भीषण कटाव जारी है। लोगों ने प्रशासन से कटाव स्थल पर कटाव निरोधी कार्य के साथ ही प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं अख्तर जहूर, नईम, भिखनी, शाहजहां, अजीज आदि लोगों ने बताया कि दो दिनों से जारी कटाव को देखते हुए लोग रतजगा करने को विवश हैं।

chat bot
आपका साथी