रेल से पशुओं के परिवहन में तय नियमों का हो रहा पालन

कटिहार। रेल के माध्यम पशु तस्करी की बात भी आए दिन सामने आती रहती है। इसको लेकर विविध

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 10:15 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 10:15 PM (IST)
रेल से पशुओं के परिवहन में 
तय नियमों का हो रहा पालन
रेल से पशुओं के परिवहन में तय नियमों का हो रहा पालन

कटिहार। रेल के माध्यम पशु तस्करी की बात भी आए दिन सामने आती रहती है। इसको लेकर विविध संगठन द्वारा समय-समय पर सवाल भी उठाए जाते रहे हैं। इधर सूबे के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा पशु तस्करी को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इन तमाम परिप्रेक्ष्य में कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम ने पशुओं के परिवहन को लेकर रेलवे का पक्ष मजबूती से रखा है। मंडल कार्यालय स्थित सभागार में एडीआरएम चौधरी विजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि रेल में पशुओं के परिवहन के लिए रेलवे बोर्ड ने कुछ आवश्यक प्रावधान तय कर दिए हैं और उसका अनुपालन रेलवे द्वारा कड़ाई से किया जा रहा है। इसमें एनओसी के अतिरिक्त पशुओं के फिटनेस, मेडिकल सर्टिफिकेट आदि भी अनिवार्य होता है। बुक करते समय वाणिज्य कर्मी द्वारा समुचित रूप से इसकी जांच की जाती है। वही पशुओं के ट्रांसपोर्ट में पारदर्शिता के लिए रेल द्वारा सीसीटीवी कैमरा, पशुओं के टैगिग आदि की व्यवस्था की जा रही है। कटिहार रेल मंडल के जलालगढ़ से अलीपुर डिवीजन तक पशुओं के परिवहन के लिए रेल प्रशासन द्वारा पूरी प्रक्रिया के तहत पशुओं की बुकिग की गई थी। रेल प्रशासन को पशुओं के ट्रांसपोर्ट के संबंध में किसी प्रकार की कोई शिकायत अब तक नहीं प्राप्त हुई है। यदि भविष्य में किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर रेल प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी