आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड का आवेदन के लिए उमड़ी भीड़

कटिहार। कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड बनाने और सुधार के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 10:31 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 10:31 PM (IST)
आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड
का आवेदन के लिए उमड़ी भीड़
आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड का आवेदन के लिए उमड़ी भीड़

कटिहार। कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड बनाने और सुधार के लिए आवेदन देने वालों की भीड़ लगी रही। प्रखंड कार्यालय कोढ़ा में नए राशन कार्ड में निर्गमन और नाम सुधार करने के लिए विभिन्न पंचायत के महिला और पुरुषों की लंबी कतार लग रही है।

बताते चले कि उक्त बातों की सूचना पूर्व मे पंचायतों में नहीं देने के कारण भीड़ का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। आवेदन के साथ आवासीय प्रमाणपत्र व शपथ पत्र नहीं रहने की वजह से अधिकांश लाभुक आवेदन जमा नहीं कर पा रहे हैं। पंचायत वार सिर्फ एक दिन का समय होने के कारण और कई पंचायत की तिथि बीत जाने के कारण भी लंबी कतार लग रही है। कहीं न कहीं प्रखंड प्रशासनिक अधिकारी इसके लिए सीधे जिम्मेवार है। सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी