आवश्यक- नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ आप, जाप व कांग्रेस का प्रदर्शन

कटिहार। बारसोई में नागरिकता संशोधन बिल और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के विरोध में लगातार प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 06:44 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:13 AM (IST)
आवश्यक-  नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ आप, जाप व कांग्रेस का प्रदर्शन
आवश्यक- नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ आप, जाप व कांग्रेस का प्रदर्शन

कटिहार। बारसोई में नागरिकता संशोधन बिल और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के विरोध में लगातार प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को जन अधिकार पार्टी, आम आदमी पार्टी व कांग्रेस द्वारा संयुक्त रुप से प्रदर्शन किया गया। तीनों पार्टियों द्वारा संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन करते हुए बारसोई की सड़कों पर जुलूस निकाला गया। साथ ही ब्लॉक चौक पर प्रदर्शन सभा के उपरांत अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने अनुमंडल कार्यालय का घेराव कर सरकार विरोधी एवं उक्त विधेयक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर विभिन्न दलों के नेताओं ने अपना विचार रखा। आम आदमी पार्टी के जिला सचिव मुजीबुर रहमान ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल और कैब के जरिए भारत की वर्तमान सरकार जनता का अधिकार छिनना चाहती है। वोट देने का अधिकार भी छीनने की साजिश की जा रही है। सरकार के इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। वहीं ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के हाजी जाकिर अहमद ने कहा कि इस बिल को हर हाल में बदलना होगा। बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अनुमंडलाधिकारी को सौंपा गया। इसके माध्यम बिल को निरस्त कराने की मांग की गई है। इस मौके पर जाप के प्रखंड अध्यक्ष मु. असलम, चिकित्सक तनवीर आलम, शाह फैसल, मु. फखरुद्दीन, मु. फिरोज, गुल मोहम्मद, सनोवर आलम, अबु अंसारी सहित काफी संख्या कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी