मंदिर परिसर में किया गया पौधरोपण

कटिहार। संस्कृति संरक्षण परिषद द्वारा बेटी मेरी धरोहर कार्यक्रम के तहत शिवाजीनगर बजरंग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Apr 2017 06:23 PM (IST) Updated:Wed, 05 Apr 2017 06:23 PM (IST)
मंदिर परिसर में किया गया पौधरोपण
मंदिर परिसर में किया गया पौधरोपण

कटिहार। संस्कृति संरक्षण परिषद द्वारा बेटी मेरी धरोहर कार्यक्रम के तहत शिवाजीनगर बजरंगबली मंदिर प्रांगण में बेटी एवं धरती बचाओ के संकल्प के साथ पौधरोपण किया गया। इस अभियान का उद्घाटन परिषद के महामंत्री विनय भूषण ने किया। उन्होंने कहा कि बेटा शून्यता को भरता है, ¨कतु बेटी पूर्णता प्रदान करती है। रामनवमी से जानकी नवमी तक इस अभियान को चला कर शून्यता से पूर्णता को प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि इस संकल्प को पूरा करने का जिम्मेदारी सबकी है। मौके पर मौजूद माता छाया तिवारी ने कहा कि धरती माता जननी है और माता की रक्षा के साथ-साथ प्राणियों की जीवन की सुरक्षा के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है। अन्य वक्ताओं ने भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को बल देते हुए पौधरोपण को आवश्यक बताया। पौधरोपण में माता छाया तिवारी, माला देवी, पवन कुमार, अखिलेश, बहन नेहा, सुप्रिया प्रिया, कंचन एवं अभिषेक तिवारी, प्रमोद महतो, प्रो. राम दिनेश ठाकुर, इंद्रजीत ¨सह एवं चिरंजीवी लाल पोद्दार सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी