डीलरों ने की अनाज वितरण के वैकल्पिक व्यवस्था की मांग

कटिहार। अमदाबाद प्रखंड के 27 डीलरों ने गंगा नदी की बढ़ाव व कटाव की समस्या को देखते हुए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 06:12 AM (IST)
डीलरों ने की अनाज वितरण के वैकल्पिक व्यवस्था की मांग
डीलरों ने की अनाज वितरण के वैकल्पिक व्यवस्था की मांग

कटिहार। अमदाबाद प्रखंड के 27 डीलरों ने गंगा नदी की बढ़ाव व कटाव की समस्या को देखते हुए सरकारी अनाज के वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक एवं जिला अपूर्ति पदाधिकारी से की है। भवानीपुर खट़्टी पंचायत के चार, दुर्गापुर के चार, चौकिया पहाड़पुर के दो, पार दियारा के चार, दक्षिणी करीमुल्लापुर के दो, जंगलाटाल के एक, उत्तरी अमदाबाद के एक, दक्षिणी अमदाबाद के एक, लखनपुर पैक्स एवं लखनपुर पंचायत के एक डीलर ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को दिए आवेदन में कहा है कि बाढ़ के कारण डोर स्टेप डिलीवरी का वाहन पीडीएस दुकानों तक नहीं पहुंच पाता है। जनिवतरण विक्रेताओं ने गत वर्ष की तरह इस बार भी अनाज वितरण के लिए वैकल्पिक स्थान को चिन्हित करने की अनुमति दिए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी