बंगाली पद्धति से होती है पूजा-अर्चना

कटिहार। शहर के दो नंबर कालोनी में सन आफ इंडिया क्लब द्वारा अबकी भी भव्य पंडाल का निर्माण्

By Edited By: Publish:Sat, 01 Oct 2016 06:57 PM (IST) Updated:Sat, 01 Oct 2016 06:57 PM (IST)
बंगाली पद्धति से होती है पूजा-अर्चना

कटिहार। शहर के दो नंबर कालोनी में सन आफ इंडिया क्लब द्वारा अबकी भी भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। अबकी तकरीबन सात लाख की लागत से इस पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। यहां पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटती है। यहां मां दुर्गा की पूजा अर्चना बंगाली रीति रिवाज से होती है। पूरे नौ दिनों तक पूजा-अर्चना विधि विधान से की जाती है। सन आफ इंडिया क्लब द्वारा इस बार पंडाल को नेपाल के प्रसिद्ध शिव मंदिर का रूप दिया जा रहा है। क्लब के अध्यक्ष बिट्टू प्रसाद व देवाशीष राय ने बताया कि गत दो वर्षों में पंडाल का आकार सामान्य था। परंतु इस बार इसे बृहत्त आकार दिया जा रहा है। मेदनीपुर, पश्चिम बंगाल के कलाकार पंडाल को आकार देने में जुटे हुए हैं। क्लब के कोषाध्यक्ष वास्तु घोष व व्यय पाल ने बताया कि पंडाल निर्माण कार्य में कुल खर्च सात लाख रूपया अनुमानित है। हर तैयारी को अंतिम रुप दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी