कर्पूरी मार्केट की दुकान तोड़े जाने पर दुकानदार संघ ने की बैठक

संवाद सहयोगी कटिहार कर्पूरी मार्केट की दुकानों को तोड़े जाने के विरोध में दुकानदार संघ ने बैठक की। बैठक में राजद नेता समरेंद्र कुणाल मुख्य रूप से मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 10:08 PM (IST)
कर्पूरी मार्केट की दुकान तोड़े जाने 
पर दुकानदार संघ ने की बैठक
कर्पूरी मार्केट की दुकान तोड़े जाने पर दुकानदार संघ ने की बैठक

संवाद सहयोगी, कटिहार: कर्पूरी मार्केट की दुकानों को तोड़े जाने के विरोध में दुकानदार संघ ने बैठक की। बैठक में राजद नेता समरेंद्र कुणाल मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मौके पर नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई की निदा की गई। राजद नेता ने कहा कि कर्पूरी मार्केट में वर्षों से दुकान कर रहे दुकानदारों को हटाए जाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि नए ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर कई दुकानों को तोड़ दिया गया। निगम द्वारा दूसरे स्थान पर दुकान देने का आश्वासन देकर सुरेश यादव ,वाहिद अख्तर, शोभा देवी, भास्कर घोष ,लड़ली बेगम, हीरा लाल साह, शाहिद अख्तर, सिकंदर माली, शंभु कुमार सिंह ,जहांगीर कुरैशी ,मनोज बारीक सहित दो दर्जन दुकानदारों को हटा दिया गया। वहीं पुराना बस स्टैंड परिसर के भीतर भी कई दुकानों को तोड़े जाने का नोटिस दिया गया है। उन्होंने कहा कि कर्पूरी मार्केट को किसी खास व्यक्ति के नाम बंदोबस्त किए जाने की भीतर ही भीतर तैयारी चल रही है। राजद नेता ने कहा कि जानबूझ कर निगम द्वारा दुकानदारों से किराया तक नहीं लिया जा रहा है। ।उन्होंने नगर निगम से हटाए गए दुकानदारों को नया दुकान आवंटित करने की मांग की। इस अवसर पर दुकानदार संघ के सचिव सूरज सिन्हा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री से दुकानदार संघ का प्रतिनिधिमंडल समस्या से अवगत कराएगा। सीपीएम नेता वारिस हुसैन ने कहा कि दुकानदारों के सवाल पर आंदोलन करने पर भी विचार किया जाएगा। बैठक में बिनोद साह ,इंजीनियर अताउल हक, अमित सिंह ,मेहताब अली ,जमुना महलदार ,लड्डू कुमार, अनिल भगत, किशोर साह, चंदन साह ,हरेराम यादव ,लड्डू ठाकुर ,संजय गुप्ता ,मनोज बारीक, संतोष सिंह ,कौशल गुप्ता ,धीरेंद्र पोद्दार ,भरत गुप्ता ,संजय बारीक, राजकुमार साह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी