सेविका-सहायिका की चयन प्रक्रिया को शीघ्र करें पूरा

संवाद सूत्र कटिहार शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आइसीडीएस की समीक्षा बैठक जिला प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 07:38 PM (IST)
सेविका-सहायिका की चयन प्रक्रिया को शीघ्र करें पूरा
सेविका-सहायिका की चयन प्रक्रिया को शीघ्र करें पूरा

संवाद सूत्र, कटिहार: शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आइसीडीएस की समीक्षा बैठक जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुगंधा शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मौजूद थी। बैठक में डीपीओ ने बाल विकास परियोजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीपीओ ने जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका, सहायिका के रिक्त पदों की समीक्षा करते हुए चयन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। सभी आंगनबाड़ी केंद्रो को क्रियाशील कर विभागीय नियमानुसार संचालित करने को कहा गया। डीपीओ ने कहा कि परिवाद से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई कर निष्पादन सुनिश्चित करें। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बोर्ड साफ-सफाई एवं नए पोषाहार मैन्यू का बैनर लगाने का निर्देश दिया। आजादी के अमृत महोत्सव अभियान को सफल बनाने को लेकर विभागीय निर्देश के आलोक में 90 दिनो तक पीएमवीआइ योजना व पोषण अभियान योजना के तहत शत प्रतिशत कार्यों को पूरा करने का निर्देश सीडीपीओ को दिया गया। डीपीओ ने सभी सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने को कहा। पोषण ट्रैकर में शत प्रतिशत लाभुकों को जोड़ने एवं इसकी इंट्री सेविका के माध्यम से कराए जाने को कहा। इस मौके पर प्रधान लिपिक विजया लक्ष्मी, जिला समन्वयक अनमोल गुप्ता, जिला कार्यक्रम समन्वयक मनीष कुमार पोद्दार, जिला परियोजना सहायक राजेश कुमार, कार्यपालक सहायक रंजन कुमार, डाटा आपरेटर रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी