अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में बैंकों की भूमिका अहम : क्षेत्रीय प्रबंधक

कटिहार। अर्थव्यवस्था को सु²ढ़ बनाने एवं बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मुहैया कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 02:04 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 02:04 AM (IST)
अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में बैंकों की भूमिका अहम : क्षेत्रीय प्रबंधक
अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में बैंकों की भूमिका अहम : क्षेत्रीय प्रबंधक

कटिहार। अर्थव्यवस्था को सु²ढ़ बनाने एवं बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की अहम भूमिका है। सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एमएस अख्तर ने कहा कि सेंट्रल बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंकों के साथ देशभर के 400 जिलों में वित्त विभाग, केंद्रीय वित्त मंत्रालय के निर्देश पर कर रही है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में देश के 161 जिलों में ग्राहकों को ऋण सुलभ कराने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शहर के राजेंद्र स्टेडियम में 23 एवं 24 अक्टूबर को ग्राहक आउटरीच पहल कार्यक्रम आयोजित होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य बैंक के उत्पाद एवं सेवा को आमलोगों के लिए सुलभ बनाया जाना है। उन्होंने कहा कि आउटरीच कार्यक्रम के ततह ग्राहकों को वित्तीय जानकारी देने के साथ ही डिजिटल लेन देन के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इस योजना में निजी क्षेत्र की बैंक, चैंबर ऑफ कामर्स, नाबार्ड का भी सहयोग लिया जाएगा। समाज के सभी वर्ग के लोगों को बैंकिग सेवा से अवगत कराया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि जिले में होने वाले कार्यक्रम में 24 बैंकों की सहभागिता रहेगी। लघु एवं सूक्ष्म ऋण, कृषि ऋण, खुदरा ऋण, मुद्रा ऋण एवं स्टैंड अप जैसे उत्पादों को आमलोगों तक पहुंचाया जाएगा। इंटनरेट बैंकिग, मोबाइल बैंकिग एवं भीम एप जैसे डिजटल पेंमेंट की जानकारी दी जाएगी। आउटरीच कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए आधार कार्ड पंजीकरण एवं इसे अद्यतन कराने की भी सुविधा रहेगी। इस मौके पर लीड बैंक मैनेजर सीबी गुप्ता, वित्तीय साक्षरता सलाहकार डीके ओझा, कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी अजय प्रकाश गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी