एडीएम पहुंचे मनिहारी गंगा घाट, सीओ को दिए कई निर्देश

कटिहार। मनिहारी गंगा घाट के विकास बाइपास सड़क सहित शवदाह गृह के निर्माण से संबंधित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 11:57 PM (IST)
एडीएम पहुंचे मनिहारी गंगा घाट, सीओ को दिए कई निर्देश
एडीएम पहुंचे मनिहारी गंगा घाट, सीओ को दिए कई निर्देश

कटिहार। मनिहारी गंगा घाट के विकास, बाइपास सड़क सहित शवदाह गृह के निर्माण से संबंधित लोगों की चिर परीक्षित मांग के पूरा होने की उम्मीद बलवती हो गई है। मनिहारी में गंगा नदी के कारण गंगा तट की अपनी ही महत्ता है। कटिहार सदर के विधायक तारकिशोर प्रसाद के उपमुख्यमंत्री बनने पर लोगो में मनिहारी घाट के विकास की मांग जोर पकड़ने लगी थी। उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री तारकिशोर प्रसाद के निर्देश पर मनिहारी गंगा घाट के विकास के लिए रूपरेखा तैयार की जाने लगी है तथा अधिकारियों की टीम भी पहुंच रही है।

एडीएम विजय कुमार गुरुवार दोपहर मनिहारी गंगा घाट पहुंचे। उन्होंने सीओ राजेश रंजन, नप की कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी से पूरी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बाइपास सड़क, मनिहारी घाट के विकास, शवदाह गृह सहित अन्य स्थिति का धरातलीय जायजा भी लिया तथा सीओ मनिहारी को इस दिशा में कई महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। एडीएम विजय कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर गंगा तट के विकास सहित अन्य स्थिति का धरातलीय जायजा लिया गया है। कहा कि मनिहारी घाट के विकास सहित अन्य योजनाओं के बारे में विचार विमर्श किया गया तथा सीओ को दिशा निर्देश दिया गया है। यह प्रारंभिक दौरा है। नगर विकास की टीम भी सुबह में गंगा घाट का भ्रमण कर गई है। एडीएम ने धरातलीय जायजा लेने के क्रम में गंगा घाट में लगीं यात्री नाव के नाविकों से भी निबंधन के बारे में जानकारी ली। नाविकों ने बताया कि करीब दो दर्जन से अधिक नाविक निबंधन शुल्क के साथ कागजात डीटीओ ऑफिस में जमा कर चुके है, नापी भी हो गई है, पर डीटीओ ऑफिस से निबंधन नंबर नहीं दिया गया है। इस पर एडीएम ने नाविकों से यात्री सुरक्षा के ²ष्टिकोण से सरकार के तय मानक का पालन हर हाल में करने का निर्देश दिया। कहा कि इसके उल्लंघन पर कड़ी कारवाई की जायेगी। उन्होंने नाविकों से 18 जनवरी को अंचल कार्यालय मनिहारी में नावों के निबंधन के लिए लगने वाले शिविर में पहुंच कर निबंधन नंबर के लिए जमा सभी कागजात के साथ पहुंचने तथा नये नावों के निबंधन करा लेने को कहा। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी