47 देशों में होगा बिहार विस चुनाव का लाइव टेलिकास्ट

कटिहार। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विश्व के कई देशों ने अपने यहां होने वाले नि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:02 PM (IST)
47 देशों में होगा बिहार विस 
चुनाव का लाइव टेलिकास्ट
47 देशों में होगा बिहार विस चुनाव का लाइव टेलिकास्ट

कटिहार। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विश्व के कई देशों ने अपने यहां होने वाले निर्वाचन प्रक्रिया को तत्काल टाल दिया है। कोरोनाकाल में बिहार विधानसभा चुनाव के साथ कुछ स्थानों पर उपचुनाव भी कराया जाना है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर निर्वाचन की तैयारी से लेकर चुनावी रैली, सभा एवं मतगणना की प्रक्रिया तक चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप तैयारी की जा रही है। इस बार हो रहे विधानसभा चुनाव को अमेरिका सहित विश्व के 47 देशों के लोग अपने देश में बिहार चुनाव का आंखो देखा हाल जान सकेंगे। ए वेब एसोसिएशन द्वारा इसका लाइव टेलिकासट किया जाएगा। बेहतर तैयारी को लेकर चुनाव आयोग ने कटिहार व पूर्णिया जिले का चयन लाइव टेलिकास्ट के लिए किया है। जिले के सात विधानसभा क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों को लाइव प्रसारण के लिए चिन्हित किए जाने का काम किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ए वेब एसोसिएशन विश्व के कई देशों में होने वाले चुनाव का सीधा प्रसारण करने वाली संस्था है। वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग इसकी अध्यक्षता कर रहा है। कोरोना काल में संक्रमण से बचाव के बीच बेहतर चुनाव प्रबंधन के पैमाने के आधार पर दोनों जिलों का चयन किया गया है। मतदाता सूची लिगानुपात में बेहतर उपलब्धि के साथ कोरोना काल में भी अधिक से अधिक मतदाताओं खासकर अर्हता प्राप्त युवा एवं महिला मतदाता को पंजीकृत करने में देश में अपना स्थान बनाने वाले कटिहार का चयन लाइव प्रसारण के लिए किया गया है।

पोलिग पार्टी की रवानगी से मतदान प्रक्रिया का होगा टेलिकास्ट

लाइव टेलिकास्ट के लिए ए वेब एसोसिएशन की ओवी वैन चार नवंबर तक कटिहार पहुंच जाएगी। इस टीम में चुनाव आयोग के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे। जिले में तीसरे व अंतिम चरण में सात नवंबर को मतदान होना है। मतदान केंद्रों तक पोलिग पार्टी की रवानगी, निर्वाचन सामग्री का कर्मियों के बीच वितरण एवं सात नवंबर को चिन्हित तीन मतदान केंद्रों से लाइव प्रसारण किया जाएगा। मतदाताओं से कोरोना के बीच चुनाव की प्रशासिक तैयारी के संबंध में भी जानकारी ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी