अब रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों को जल्द मिलेगी पीपी किट

कटिहार। कोरोना वायरस से सुरक्षा में लगे रेलवे अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर व अन्य मेडिकल क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Apr 2020 10:11 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2020 10:11 PM (IST)
अब रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों 
को जल्द मिलेगी पीपी किट
अब रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों को जल्द मिलेगी पीपी किट

कटिहार। कोरोना वायरस से सुरक्षा में लगे रेलवे अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर व अन्य मेडिकल कर्मियों को एनएफ रेल के मुख्यालय मालीगांव द्वारा जल्द ही पीपी कीट सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सुभानंन चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलमंडल अंतर्गत कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे शरीर को ढकने हेतु पीपी किट युद्ध स्तर पर तैयार किया जा रहा है। लगभग एक ह•ार पीस किट तैयार भी हो चुका है। इसे जल्द ही सभी डिवी•ान में मुहैया करा दी जाएगी। इस जोन में पूर्व में एक रेलकर्मी जिसकी कोरोना के कारण मौत हो चुकी है को छोड़कर अब तक पूरे एनएफ रेल में एक भी कोरोना पॉजिटिव के केस नहीं है। रेल प्रशासन द्वारा इस संबंध में काफी एहतियात बरता जा रहा है। वर्तमान में पूरे जोन में मात्र 20 से 25 रेलकर्मी ही क्वारंटाइन है। वहीं वर्तमान में रेल प्रशासन कोरोना से बचने के लिए अलर्ट होते हुये सुरक्षा की कई उपाय कर रही है। इसके अतिरिक्त रेल अंतर्गत 24 घंटे सातों दिन लॉकडाउन में भी क्रमबद्ध अपनी सेवा प्रदान कर रहे है। वहीं रेल प्रशासन द्वारा एसेंनशियल कम्युनिटी के तहत लगातार मालगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। प्रतिदिन जरूरत के अनुसार 15 से 20 मालगाड़ियां चल रही है। जिस दौरान पूरी डिवीजन में कहीं भी किसी प्रकार की सामानों की कोई शॉर्टेज नहीं है। वहीं रेलमंडल अंतर्गत स्टेशन, कार्यालय, कॉलोनी आदि को भी लगातार सेनिटाइज किया जा रहा है। ऑनड्यूटी सभी रेल कर्मियों का लगातार थर्मल स्कैनिग किया जा रहा है। वहीं सभी को मास्क, सेनिटाइजर, गलब्स आदि सुरक्षा के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी