हर ईट सोलिग व कच्ची सड़कों का होगा पक्कीकरण: मंत्री

कटिहार। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ संपर्क योजना के तहत चार सड़कों की आधारशिला सूबे के पिछड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 10:16 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:13 AM (IST)
हर ईट सोलिग व कच्ची सड़कों का होगा पक्कीकरण: मंत्री
हर ईट सोलिग व कच्ची सड़कों का होगा पक्कीकरण: मंत्री

कटिहार। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ संपर्क योजना के तहत चार सड़कों की आधारशिला सूबे के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह ने रखी। इस मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि दो माह के अंदर विस क्षेत्र में 160 सड़कों की आधारशिला उनके द्वारा रखी गई है। विधानसभा क्षेत्र में एक भी ईट सोलिग एवं कच्ची सड़क अब देखने को नहीं मिलेगी। हर सड़क का पक्कीकरण होगा। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारकर विकास किया गया है। प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पुल, पुलिया, शिक्षा, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना से जनता को लाभान्वित किया गया है। इस अवसर पर अधिवक्ता अरुण कुमार सिन्हा एवं बरझल्ला पंचायत के मुखिया अजय मंडल ने कहा कि मंत्री के अथक प्रयास से प्राणपुर क्षेत्र में विकास का कार्य जोर-शोर से जारी है। मंत्री विकास के प्रति समर्पित रहते हैं। इस दौरान मुखिया ने अपने पंचायत से संबंधित कुछ मांग को लेकर उन्हें एक आवेदन भी सौंपा। इस मौके पर चंदन सिंह, संवेदक नीलांबर सिंह, गजेंद्र साह, करुणा देवी, सुमित कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी