दिव्यांग बालिकाओं के बीच बांटा वस्त्र

कटिहार राष्ट्रीय कार्यक्रम आनंद सब के लिये के तहत मारवाड़ी युवा मंच कटिहार जागृति श

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 10:47 PM (IST)
दिव्यांग बालिकाओं के बीच बांटा वस्त्र
दिव्यांग बालिकाओं के बीच बांटा वस्त्र

कटिहार : राष्ट्रीय कार्यक्रम आनंद सब के लिये के तहत मारवाड़ी युवा मंच कटिहार जागृति शाखा के द्वारा हसनगंज स्थित कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय में दिव्यांग बालिकाओं के बीच दीपावली उत्सव मनाया गया। उत्सव के माध्यम से एक सौ बालिकाओं के बीच सलवार सूट, ट्राफी, मिठाई, मोमबत्ती, माचिस, शॉल, सहित जरुरत की सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक ममता अग्रवाल एवं सरिता गोयनका ने कहा कि संस्था द्वारा विभिन्न अवसरों पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कहा कि संस्था के द्वारा खुशियां बांटने का यह अनूठा माध्यम है। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष मीनू भोपालक, सचिव सुनीता गोयंका, कोषाध्यक्ष सीमा अग्रवाल, रेनिता चौधरी, कोकिला अग्रवाल, कविता यदुका, सीमा केजरीवाल, कविता अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, अनिता यादुका, रुचि अग्रवाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी