दिव्यांग वोटर के लिए प्रतिनियुक्त होंगे स्काउट व एनसीसी कैडेट

कटिहार लोकसभा निर्वाचन को लेकर 18 अप्रैल को होने वाले मतदान में दिव्यांग मतदाताओं की अधि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 08:10 PM (IST)
दिव्यांग वोटर के लिए प्रतिनियुक्त 
होंगे स्काउट व एनसीसी कैडेट
दिव्यांग वोटर के लिए प्रतिनियुक्त होंगे स्काउट व एनसीसी कैडेट

कटिहार : लोकसभा निर्वाचन को लेकर 18 अप्रैल को होने वाले मतदान में दिव्यांग मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी तथा मतदान केंद्रों पर उन्हें सहयोग करने को लेकर चिन्हित मतदान केंद्रों पर स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट, नेहरू युवा केंद्र एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पूनम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने मतदान केंद्रों पर लगाये जाने वाले कैडेट एवं स्वयंसेवकों की सूची नाम, मोबाइल नंबर एवं आवासीय पता के साथ पीडब्लूडी कोषांग को भेजने का निर्देश दिया है ताकि दो दिनों के भीतर संबंधित स्वयंसेवक एवं कैडेट को मतदान केंद्र से सम्बद्ध किया जा सके। जिलाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी सह पीडब्लूडी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ²ष्टि बाधित दिव्यांगों की सुविधा के लिए ब्रेल लिपि पर आधारित मतदाता जागरूकता से संबंधित फोल्डर तैयार करायें। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं की संख्या के अनुपात में चिन्हित मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक, डीएस कालेज के एनसीसी व एनएसएस के पदाधिकारी से स्वयंसेवकों की सूची अविलंब समर्पित करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी