अब ऑनलाइन की जा सकेगी निर्वाचन संबंधी शिकायत

कटिहार : निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से चुनाव संब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 10:23 PM (IST)
अब ऑनलाइन की जा सकेगी 
निर्वाचन संबंधी शिकायत
अब ऑनलाइन की जा सकेगी निर्वाचन संबंधी शिकायत

कटिहार : निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से चुनाव संबंधी शिकायतों के निपटारे की आन लाइन व्यवस्था सुनिश्चित की है। सी विजिल सिटीजन एक्ट के माध्यम से लोग ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे। शिकायत का निष्पादन भी आन लाइन किया जाएगा। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पूनम ने बताया कि इस एप के जरिए शिकायत दर्ज कराने के लिए इसे गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद कोई भी व्यक्ति निर्वाचन से संबंधित अपनी शिकायत की फोटो लेकर आन लाइन जिला नियंत्रण केंद्र को भेज सकता है। प्रावधान के अनुसार जिला नियंत्रण केंद्र में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी शिकायत को आन लाइन क्षेत्रीय इकाई को भेजेंगे। प्रखंड स्तर पर क्षेत्रीय इकाई में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। डीएम ने कहा कि क्षेत्रीय इकाई के पदाधिकारी प्राप्त शिकायत की स्थलीय जांच कर इससे संबंधित फोटो के साथ सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को आन लाइन भेजेंगे। साथ ही त्वरित निराकरण करते हुए निर्वाची पदाधिकारी के स्तर से सी विजिल सिटीजेन एक्ट पर उक्त शिकायत का समाधान अपलोड किया जा सकेगा। इसकी जानकारी शिकायत कर्ता को भी भी आन लाइन मिलेगी। उन्होंने बताया कि एप के माध्यम से होने वाले कार्य को लेकर जिला स्तर पर कोषांग के साथ-साथ प्रखंड स्तर पर क्षेत्रीय इकाई का गठन कर इस काम में लगाये जाने वाले पदाधिकारियोंव कर्मचारियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की गई है।

chat bot
आपका साथी