एसडीओ ने बीएलओ के साथ की बैठक, दिए निर्देश

कटिहार। मतदाता सूची की जांच व पुनरीक्षण कार्य को लेकर अनुमंडलाधिकारी पवन कुमार मंडल क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:09 PM (IST)
एसडीओ ने बीएलओ के साथ की बैठक, दिए निर्देश
एसडीओ ने बीएलओ के साथ की बैठक, दिए निर्देश

कटिहार। मतदाता सूची की जांच व पुनरीक्षण कार्य को लेकर अनुमंडलाधिकारी पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में बारसोई और बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक हुई। बैठक में एसडीओ ने कहा कि 18 सितंबर से 23 सितंबर तक सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्र के मतदाता सूची की जांच करेंगे तथा उसमें सुधार करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने बूथ के सभी मतदाता के घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच करने के साथ ही 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले नए मतदाताओं का नाम जोड़ने तथा मृत मतदाता का नाम सूची से विलोपित करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही है कि गांव की अधिकांश महिलाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाता है। इस कारण कई महिलाएं मतदान से वंचित रह जाती है। कई मतदाताओं का मतदाता पहचान नहीं बनने की शिकायत भी मिली है। एसडीओ ने महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने को लेकर विशेष निर्देश दिया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जियाउल हक, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी गौतम कुमार सहित सभी बीएलओ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी