1036 किसानों को डीजल अनुदान का 17.55 लाख रुपये का भुगतान

संवाद सहयोगी, कटिहार : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी उदयन मिश्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Aug 2022 09:43 PM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2022 09:43 PM (IST)
1036 किसानों को डीजल अनुदान
का 17.55 लाख रुपये का भुगतान
1036 किसानों को डीजल अनुदान का 17.55 लाख रुपये का भुगतान

संवाद सहयोगी, कटिहार : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी उदयन मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर प्रसाद सिंह, लघु सिचाई, विद्युत विभाग के अभियंता, पशुपालन और गव्य विकास के विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने बैठक में कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि डीजल अनुदान के लिए 3081 किसानों से आनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ है। 1036 किसानों को डीजल अनुदान मद में 17.55 लाख का भुगतान कर दिया गया है। डीएम ने सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए किसानों के धान की खेत मे पटवन मे आ रही समाधान को लेकर विद्युत विभाग, लघु सिचाई, कृषि विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा किे एक किसान को अधिकतम 10 एकड़ के लिए धान मे तीन पटवन के लिये प्रति लीटर 75 रूपये की दर से अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में धान का आच्छादन लक्ष्य से अधिक हुआ है। बैठक में जिले में उर्वरक की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई। समीक्षा में बताया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। डीएम ने जिला गव्य पदाधिकारी को सुखाड़ को देखते हुए पशुओं के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर योजना बनाकर काम करने का निर्देश दिया। बैठक में उद्यान विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की गई। जिला सहकारिता पदाधिकारी के बैठक से अनुपस्थित रहने को लेकर स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी