कृषि फीडर में 16 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे विभाग

संवाद सूत्र हसनगंज (कटिहार) जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने हसनगंज प्रखंड की रामपुर पंचायत में विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Aug 2022 10:08 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2022 10:08 PM (IST)
कृषि फीडर में 16 घंटे बिजली 
आपूर्ति सुनिश्चित करे विभाग
कृषि फीडर में 16 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे विभाग

संवाद सूत्र, हसनगंज (कटिहार): जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने हसनगंज प्रखंड की रामपुर पंचायत में विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। मुख्य रूप से जल नल योजना, गली-नाली व आवास योजनाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। डीएम सर्वप्रथम रामपुर विद्यालय पहुंचे और एमडीएम सहित कक्षाओं में बच्चों से मिलकर विद्यालय में हो रही पढ़ाई का जायजा लिया। इसके उपरांत पंचायत भवन,नल जल योजना, उप स्वास्थ केंद्र, बिजली चालित नलकूप व प्राथमिक विद्यालय मुज्जफर टोला स्थित निर्माणाधीन गार्डवाल का निरीक्षण किया। वहीं रामपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर बच्चों से बात की। उसके बाद हथिया दियरा स्थित जनवितरण दुकान का निरीक्षण कर ग्रामीणों से राशन वितरण संबंधित जानकारी ली।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष बारिश कम होने से पटवन की समस्या है जिसके लिए नलकूपों का निरीक्षण किया गया। कई जगहों पर नलकूप कार्यरत नहीं पाया गया है। मुखिया के एकाउंट में राशि आ गई है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि जल्द वैसे बंद नलकूपों को चालू किया जाए। एक नलकूप से लगभग 80 हेक्टेयर भूमि की सिचाई हो सकती है। साथ ही सरकार किसानों को डीजल अनुदान दे रही है। अभी तक रामपुर पंचायत में मात्र 15 किसानों ने ही आवेदन जमा किया है। आवेदन के लिए शुक्रवार को पंचायत में शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया। ताकि किसान शिविर के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सके। रामपुर पंचायत में करीब आठ सौ किसान हैं। वहीं बिजली विभाग को कृषि फीडर में 16 घंटे बिजली बहाल करने का निर्देश दिया गया। वहीं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर दिशा निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पुन: पंचायत की योजनाओं को मेरे अथवा अन्य वरीय अधिकारी द्वारा आकर देखा जाएगा कि पूर्व में जो निर्देश दिए गए हैं। उसका क्रियान्वयन किया जा रहा है कि नहीं। इस मौके पर सदर एसडीओ शंकर शरण ओमी, बीडीओ रितेश कुमार, सीओ उदय प्रसाद,विद्युत कार्यपालक अभियंता विभाष कुमार, कृषि समन्वयक संजय सिंह, सदानंद भारती, चिकित्सा प्रभारी आरसी ठाकुर, कार्यक्रम पदाधिकारी संजीत कुमार, मुखिया रानी देवी, सरपंच अनिल मंडल व अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी