जिले के नौ केंद्रों पर टीकाकरण शुरू, स्वास्थ्यकर्मी अभिनंदन को पड़ा पहला टीका

संस कटिहार शनिवार को जिले के नौ केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण अभियान शुरु हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 05:54 PM (IST)
जिले के नौ केंद्रों पर टीकाकरण शुरू, स्वास्थ्यकर्मी अभिनंदन को पड़ा पहला टीका
जिले के नौ केंद्रों पर टीकाकरण शुरू, स्वास्थ्यकर्मी अभिनंदन को पड़ा पहला टीका

संस, कटिहार : शनिवार को जिले के नौ केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण अभियान शुरु हो गया। सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी अभिनंदन को पहला टीका लगाया गया। इस दौरान अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन सहित प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन मेंटेन रखने की भी मुक्कमल तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। बताते चलें कि प्रथम चरण में फंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना है। इसके लिए जिले में 16469 स्वास्थ्यकर्मियों की सूची तैयार की गई है। प्रशिक्षित टीकाकर्मियों द्वारा वैक्सीन दिया जा रहा है। पहले डोज के 28 दिनों बाद टीका का दूसरा डोज लगाया जाएगा। जिले में सदर अस्पताल के साथ मेडिकल कालेज, बारसोई, कदवा, कोढ़ा, कुर्सेला, फलका एवं डंडखोरा में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। सभी केंद्रों पर डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गई है। भीड़ नियंत्रण को लेकर होमगार्ड जवान एवं स्थानीय पुलिस की भी तैनाती है। टीककारण केंद्र पर इंटरनेट की सुविधा भी है। टीकाकरण से संबंधित जानकारी कोविन एप पर अपलोड की जा रही है। टीकाकरण के बाद संबंधित व्यक्ति को आधा घंटा के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। प्रशासनिक स्तर से टीकाकरण पर जिलास्तरीय पदाधिकारियों को मानिटरिग के लिए प्रतिनियुक्त हैं। टीकाकरण को लेकर आम लोगों की उत्सुकता भी चरम पर रही। टीकाकरण केंद्र के आसपास लोगों की भीड़ भी लगी रही। टीकाकरण आरंभ होने से लोगों में खुशी का माहौल भी दिखा। महामारी कोरोना को लेकर विविध पीड़ा झेल चुके लोगों के चेहरे पर विजयी मुस्कान सहज देखा जा रहा था। इस दौरान लोग सरकार की तत्परता की भी सराहना कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी