गेड़ाबाड़ी बाजार में एनएच 31 को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

संवाद सूत्र गेड़ाबाड़ी (कटिहार) कोढ़ा प्रखंड के गेड़ाबाड़ी बाजार में एनएच 31 किनारे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 May 2022 07:47 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2022 07:50 PM (IST)
गेड़ाबाड़ी बाजार में एनएच 31 को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
गेड़ाबाड़ी बाजार में एनएच 31 को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

संवाद सूत्र, गेड़ाबाड़ी (कटिहार): कोढ़ा प्रखंड के गेड़ाबाड़ी बाजार में एनएच 31 किनारे अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा चला। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। दुकानदार अपना-अपना सामान समेट कर भागते नजर आए। एनएच किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए सबेरे से ही प्रशासन की टीम जेसीबी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गई थी। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन को सख्ती भी बरतनी पड़ी। इस दौरान जेसीबी की मदद से एनएच की अतिक्रमित जमीन पर से अस्थायी दुकान सहित ठेला, चाय-पान, सब्जी, नाश्ता आदि की दुकानों को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की गाड़ी पहुंचने के साथ ही दुकानदारों में हड़कप मच गया। वे अपनी-अपनी सामान हटाने लगे।

जिलाधिकारी उदयन मिश्रा के आदेश पर गेड़ाबाड़ी बाजार में प्रशासन का डंडा वैसे अतिक्रमणकारियों के ऊपर चला जिन लोगों ने एनएच की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है और कारोबार कर रहे थे। प्रशासन के द्वार बल पूर्वक उनको हटाया गया। मौके पर मौजूद कटिहार सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने कहा कि एनएच 31 होने के कारण यहां से बड़ी-बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं। यहां के लोगों द्वारा एनएच की जमीन पर ही दुकान लगाकर जाम की समस्या उत्पन्न की जाती है। जिसके कारण जाम रोजाना लगती थी। गेड़ाबाड़ी को नगर पंचायत का दर्जा मिल चुका है। जल्द ही यहां चुनाव भी होने वाला है। अब यहां एनएच के किनारे जो भी दुकानदार दुकान लगाएंगे उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए पदाधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है। इस मौके पर कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, अंचलाधिकारी विक्रम भास्कर समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी।

chat bot
आपका साथी