शिविर में हुई दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की जांच

कटिहार। माध्यमिक शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर आइइडीएसएस योजना के तहत प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 10:06 PM (IST)
शिविर में हुई दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की जांच
शिविर में हुई दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की जांच

कटिहार। माध्यमिक शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर आइइडीएसएस योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड के माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए चिकित्सा आकलन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम चरण में बारसोई अनुमंडल के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र समावेशी शिक्षा मध्य विद्यालय बारसोई घाट में बारसोई, बलरामपुर, आजमनगर और कदवा प्रखंड के दिव्यांग बच्चों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से सभी कोटि के दिव्यांग बच्चों की जांच की गई। बता दें कि जांच के आधार पर दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण की मांग की जाएगी। इसके आधार पर बच्चों को सहायक यंत्र और सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अजय कुमार ¨सह ने संबंधित पदाधिकारी और कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया था। बारसोई में आयोजित शिविर के दौरान योजना प्रभारी प्रीतम कुमार चौधरी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी कर्मी व चिकित्सक मौजूद थे। बता दें कि 20 मार्च को मनिहारी के बलदेव प्रसाद सुकदेव प्रसाद माध्यमिक विद्यालय में मनिहारी एवं अमदाबाद प्रखंड जबकि 21 मार्च को जिला संसाधन केंद्र समावेशी शिक्षा हरिशंकर नायक विद्यालय में कटिहार प्रखंड के दिव्यांग बच्चों की जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी