बोल बम के जयकारों से गूंजा गोरखनाथ धाम

कटिहार। सावन पूर्णिमा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा गोरखनाथ धाम में कांवरियों की भी

By Edited By: Publish:Wed, 17 Aug 2016 09:29 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2016 09:29 PM (IST)
बोल बम के जयकारों से गूंजा गोरखनाथ धाम

कटिहार। सावन पूर्णिमा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा गोरखनाथ धाम में कांवरियों की भीड़ उमड़ने लगी है। मनिहारी गंगा तट से जल भरकर कांवरियों का जत्था मंदिर प्रांगण में पहुंचने लगा है। सावन पूर्णिमा के अवसर पर जिले सहित आसपास के जिलों के अलावा पश्चिम बंगाल व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से बड़ी संख्या में कांवरिया जलाभिषेक के लिए यहां पहुंचते हैं। सावन पूर्णिमा को लेकर पूरा कांवरिया पथ केसरिया मय दिखने लगा है। कांवरियों की सेवा के लिए जगह जगह सेवा शिविर लगाए गए हैं। जगह जगह भक्ति जागरण का कार्यक्रम भी चल रहा हैे। प्रखंड के घोड़दह हाट, जोकड़ बोल बम सेवा समिति, त्रिमोहिनी बोल बम सेवा समिति, बागछल्ला, पलसा बोलबम समिति, शीशा बाड़ी, घेसरा, चांदपुर, मरही बोलबम सेवा समिति, गुदरी बाजार सेवा समिति, पोद्दार टोली सेवा समिति, बायपास बोलबम समिति, आजमनगर, नारायणपुर बोलबम सेवा समिति, गो¨वदपुर बोलबम सेवा समिति, संजय गुप्ता बोलबम सेवा शिविर, गोरखपुर सेवा शिविर, सालमारी स्टेशन कांवरिया सेवा शिविर, हाई स्कूल सहित विभिन्न सेवा शिविरों के माध्यम से कांवरियों की खिदमत की जा रही है। अबकी पूर्णिमा के अवसर पर एक लाख कांवरियों के जलाभिषेक करने की संभावना है। जलाभिषेक को लेकर कांवरियों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है।

chat bot
आपका साथी