चैंबर आफ कामर्स समाज का मजबूत स्तंभ

कटिहार।नार्थ इस्टर्न बिहार चैंबर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज का 44वां वार्षिक आमसभा का आयोज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 12:04 AM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 12:04 AM (IST)
चैंबर आफ कामर्स समाज का मजबूत स्तंभ
चैंबर आफ कामर्स समाज का मजबूत स्तंभ

कटिहार।नार्थ इस्टर्न बिहार चैंबर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज का 44वां वार्षिक आमसभा का आयोजन रविवार को चैंबर भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चैंबर के अध्यक्ष विश्वनाथ मुकिम ने किया। इस मौके पर सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री डा. रामप्रकाश महतो, पूर्व चेंबर अध्यक्ष विमल ¨सह बैगानी, अनिल चमरिया मुख्यरूप से मौजूद थे। इस मौके पर चेंबर बुलेटिन पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इस दौरान एक वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। अपने संबोधन में अतिथियों ने चेंबर को समाज का एक मजबूत स्तंभ बताया। वक्ताओं ने कहा कि चेंबर हमेशा से ही व्यापारियों के साथ आम लोगों के हित में कार्य करती आ रही है। उन्होंने व्यापारियों से जुड़ी समस्या के समाधान में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। इस दौरान सदस्यों ने शहर की कुछ समस्याओं की ओर भी अतिथियों का ध्यान आकृष्ट कराया। वक्ताओं ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा एवं जाम की समस्या के समाधान के लिए सामूहिक पहल की जरुरत है। इस मौके पर चेंबर सचिव संजीव महेश्वरी, अनिल कुमार यादुका सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी